जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान का खौफनाक मंजर, कहीं उड़ी छतें तो कहीं उखड़े पेड़

Monday, May 19, 2025-04:11 PM (IST)

बारामुल्ला ( रेजवान मीर ), पुंछ ( धनुज शर्मा )  : कश्मीर में तेज आंधी और तूफान की खबरें सामने आ रही है । जानकारी के अनुसार सोपोर के शेर कॉलोनी (ए) में तेज आंधी ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। पेड़ की टहनियों के गिरने और मलबे के उड़ने से कई घरों को नुकसान पहुंचने की खबर है। स्थानीय लोगों ने इलाके में बड़े, बूढ़े पेड़ों की मौजूदगी पर निराशा जताई, जो उनका मानना ​​है कि इस तरह की मौसमी घटनाओं के दौरान जान-माल के लिए खतरा बन सकते हैं।

PunjabKesari

निवासियों ने उच्चाधिकारियों से अपील की है कि वे उनके इलाके में मौजूद खतरनाक पेड़ों को काट दें, इससे पहले कि वे और नुकसान पहुंचाएं।  एडीसी सोपोर, श्री शबीर अहमद रैना ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और निवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से मामले को देखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि नुकसान उठाने वालों को मुआवजा दिया जाए।

ये भी पढ़ेंः   J&K में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश !  ये 2 दिन पड़ सकते हैं भारी

पुंछ में भी दिखा आंधी का तांडव

वहीं दूसरी तरफ पुंछ जिले की मंडी तहसील के दुर्गम क्षेत्र स्थित हाईस्कूल गगड़ीयां की इमारत तेज आंधी तूफान के कारण उड़ गई, जबकि स्कूल की इमारत को भी क्षति पहुंची। वहीं तेज आंधी-तूफान में छत उड़ने के कारण स्कूल में बिजली तथा अन्य उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है। 

गौरतलब है कि रविवार रात को पुंछ जिले में तेज हवाओं के साथ भारी आंधी तूफान तथा तेज वर्षा भी हुई थी।  जिस कारण जिले के अलग-अलग हिस्सों में कई पेड़ तथा बिजली के खम्भे आदि क्षतिग्रस्त हुए थे। जबकि इसी आंधी-तूफान की चपेट में आकर हाई स्कूल की छत उड़ गई इसका पता स्कूल प्रबन्धन को सोमवार सुबह उस समय पता चला जब स्कूल खोलने के लिए कर्मचारी वहां आए जब उन्होंने वहां का मंजर देखा तो हैरान हो गए ओर फौरन इसकी जानकारी उच्चअधिकारियों को दी। इसी बीच स्थानीय निवासी भी मौके पर पहुंचे ओर स्कूल की हालत देख अफसोस प्रकट किया।

PunjabKesari

 स्थानीय लोगों का कहना थाकि हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द स्कूल की इमारत की मुरम्मत करवाकर यहां पढ़ने वाले बच्चों एवम स्टाफ को राहत प्रदान की जाए ताकि बच्चों की शिक्षा निर्विघन चल सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News