जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में जंगली जानवर दिखने से मचा हड़कंप, प्रशासन की लोगों से अपील
Saturday, Jul 05, 2025-05:49 PM (IST)

कुपवाड़ा (मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर के करगामा, लैंगेट इलाके के खान तलवारी बाग में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां एक भूरे रंग का भालू दिखाई दिया। अचानक भालू को देखकर स्थानीय लोग घबरा गए और तुरंत अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग और जम्मू-कश्मीर पुलिस (लैंगेट यूनिट) की टीम मौके पर पहुंच गई। कई घंटे की मशक्कत के बाद भालू को सुरक्षित तरीके से बेहोश कर पकड़ा गया। इस ऑपरेशन के दौरान न तो किसी इंसान को कोई नुकसान पहुंचा और न ही भालू को कोई चोट आई।
अधिकारियों ने बताया कि भालू को फिलहाल हिरासत में रखा गया है और जल्द ही उसे किसी सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा, ताकि वह अपने प्राकृतिक वातावरण में लौट सके। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि आसपास फिर कोई जंगली जानवर दिखाई दे, तो तुरंत प्रशासन या वन विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कदम उठाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here