J&K: झेलम नदी फिर बनी हादसे का कारण, प्रशासन की लोगों से खास अपील
Tuesday, Jul 01, 2025-06:42 PM (IST)

बारामुला (रिज़वान मीर): उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के जहांमा इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 13 साल का एक लड़का झेलम नदी में नहाते समय डूब गया।
डूबे हुए लड़के की पहचान अर्सलान माशूक के रूप में हुई है, जो जहांमा बारामुला का रहने वाला था। स्थानीय लोगों के अनुसार, अर्सलान नदी में नहा रहा था जब वह अचानक पानी में गायब हो गया। यह देख कर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और बच्चे की तलाश शुरू की। लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका शव नहीं मिल पाया था।
इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों ने दुख जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि गर्मियों के दौरान नदी किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि ऐसे हादसे न हों।
प्रशासन ने लोगों, खासकर माता-पिता से अपील की है कि वे बच्चों पर नजर रखें और उन्हें गहरे या खतरनाक इलाकों में नहाने से रोकें। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here