Sopore Encounter Update : मुठभेड़ को लेकर SSP Divya का बड़ा बयान आया सामने
Friday, Nov 08, 2024-05:18 PM (IST)
सोपोर(मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के सागीपोरा इलाके में चल रही मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें : Breaking : जम्मू के इस जिले में मिला बारूदी हथियार, गांव में दहशत का माहौल
मामले की जानकारी देते कश्मीर पुलिस की एस.एस.पी. सोपोर दिव्या ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकियों में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं। इसके साथ ही आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Assembly Session LIVE : जमकर हुई हाथापाई, BJP विधायकों को भी निकाला सदन से बाहर
गौरतलब है कि सागीपोरा के पानीपुरा में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया गया। इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों द्वारा तलाशी अभियान शुरू किए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान जब तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here