श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद: इल्तिजा मुफ्ती ने LG से की मुलाकात, सेब उद्योग को नुकसान पर जताई चिंता
Tuesday, Sep 16, 2025-03:14 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क (तनवीर सिंह): पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। इस दौरान मुफ्ती ने उपराज्यपाल के साथ श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से कश्मीर घाटी में उत्पन्न संकट पर चर्चा की।
इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी कि उन्होंने उपराज्यपाल को सेब उद्योग को हो रहे नुकसान से अवगत कराया। हाईवे बंद होने के कारण ट्रकों की आवाजाही ठप हो गई है, जिसका सीधा असर किसानों और व्यापारियों पर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि समय पर कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में सेब उद्योग को और भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों की आवाजाही तेज़ और सुचारू बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here