Srinagar को मिला " विश्व शिल्प नगरी" का खिताब,  LG मनोज सिन्हा ने जताई खुशी, बोले-

6/24/2024 2:45:12 PM

श्रीनगर : विश्व शिल्प परिषद ने श्रीनगर को आधिकारिक तौर पर विश्व शिल्प शहर के रूप में मान्यता दे दी है। यह प्रतिष्ठित सम्मान शहर की समृद्ध विरासत और इसके कारीगरों के असाधारण कौशल को रेखांकित करता है। शहर की कलात्मकता ने वैश्विक प्रशंसा अर्जित की है।

ये भी पढे़ंः  Cyber Crime पर अब होगा सीधा Action,J&K के इन जिलों में खुले 20 साइबर पुलिस स्टेशन

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सम्मान हमारे कारीगरों की कड़ी मेहनत और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्र के लिए दृढ़ समर्थन दिखाया है। वह विश्व नेताओं को जम्मू-कश्मीर के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए स्मृति चिह्न भेंट करके क्षेत्र के हस्तशिल्प को सक्रिय रूप से बढ़ावा देते हैं।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News