Delhi Blast से जुड़े श्रीनगर धमाके के तार

Saturday, Nov 15, 2025-10:49 AM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क : श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में गत रात हुए धमाके के मामले से जुड़ी बडी खबर सामने आई है। बता दें कि देश में करीब 4 दिन में ये दूसरा बड़ा धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि नौगाम में हुआ ये धमाका हाई डेंनसिटी था। वहीं इसमें अमोनियम नाईट्रेट के प्रयोग की संभावना जताई जा रही है जो कि दिल्ली धमाके में इस्तेमाल हुआ था। ये धमाका इतना भयानक था कि 300 मीटर दूर तक शव बिखर गए थे। इस दौरान अब तक 9 लोगों के मरने की जानकारी है जिनमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी बताए जा रहे हैं। 

इस घटना की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमाका उस समय हुआ जब पुलिस व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल से जुड़े मामले में बरामद किए गए विस्फोटक का परीक्षण कर रही थी। यह साफ नहीं हो पाया है कि मौके विस्फोटक का कुछ हिस्सा मौजूद था या फिर बरामद किया गया सारा 360 किलो विस्फोटक था।


News Editor

Kalash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News