Srinagar: झेलम नदी में गिरा 7 वर्षीय बच्चा, लोगों ने देख मचाया शोर

5/26/2024 4:42:19 PM

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : रविवार दोपहर को मध्य कश्मीर के श्रीनगर के सफा कदल इलाके में झेलम नदी में एक 7 वर्षीय नाबालिग लड़का फिसल गया। स्थानीय लोगों ने बच्चे को पानी में तैरते हुए देखा और तुरंत उसे बचा लिया। बच्चे को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

ये भी पढ़ेंः  हाय गर्मी !  Jammu में सूरज देवता ने फिर दिखाए तेवर, गर्मी से बेहाल हुए लोग


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News