खास खबरः कल से खुलने जा रहा जम्मू-कश्मीर का ये National Highway

Sunday, Apr 07, 2024-08:09 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर: भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में पुंछ जिले की सूरनकोट तहसील में स्थित मुगल रोड गत दिनों भू-स्खलन होने से बंद है। इस वजह से आवाजायी बंद हो गई है व सड़कों पत्थर हटाने का काम चल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा भूस्खलन को हटाने के मद्देनजर, एक तरफा यातायात की आवाजायी की अनुमति दी गई है। इसके चलते 08-04-2024 से बुफलियाज से पीर की गली तक मुगल रोड पर वाहनों की आवाजायी की अनुमति दी गई है।

इसके अलावा इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करवाने के लिए व वाहनों की सुचारू आवाजायी सुनिश्चित करने के लिए बेहरामगल्ला, बफिलाज और पोशाना चेकपोस्ट पर पर्याप्त कर्मियों की तैनाती की  गई है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News