GDC Kotranka के छात्रों ने  Highway जाम कर किया प्रदर्शन

Monday, Jun 16, 2025-03:34 PM (IST)

राजौरी ( शिवम ) :  जम्मू यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नवीनतम एडमिशन नोटिफिकेशन के विरोध में सोमवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कोटरंका के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने बुद्धल-राजौरी हाईवे पर जाम लगाते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि यह आदेश विद्यार्थियों के भविष्य के साथ अन्याय है।

दरअसल, 13 जून 2025 को जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, चौथे सेमेस्टर से पांचवें सेमेस्टर में प्रवेश पाने के लिए छात्र का द्वितीय सेमेस्टर तक पास होना आवश्यक है, साथ ही तीसरे सेमेस्टर में 50% पास होना चाहिए और चौथे सेमेस्टर के सभी विषयों की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं भी पास करनी होंगी। 

छात्रों का आरोप है कि इस नोटिफिकेशन के चलते करीब 95% छात्र प्रभावित होंगे और केवल 5% ही पात्र रह जाएंगे। कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ ने कहा कि बिना छात्रों से कोई राय लिए यह आदेश लागू कर दिया गया है, जो पूरी तरह अनुचित है, यह नियम उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

PunjabKesari

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर और नारे लगाकर तत्काल अधिसूचना वापस लेने की मांग की। उन्होंने कुलपति और डीन एकेडमिक अफेयर्स से आदेश पर पुनर्विचार करने की अपील की और चेतावनी दी कि अगर नोटिफिकेशन रद्द नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इस दौरान कॉलेज प्रशासन, स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उचित स्तर पर पहुंचाया जाएगा और सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

छात्रों ने फिलहाल प्रदर्शन को स्थगित किया है, लेकिन उनका कहना है कि यदि विश्वविद्यालय ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे फिर से सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए