Social Media चलाने से पहले पढ़ लें यह खबर, कहीं हो न जाएं Arrest
Thursday, Jan 16, 2025-12:00 PM (IST)
जम्मू: साइबर पुलिस कश्मीर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों के माध्यम से सांप्रदायिक अशांति भड़काने के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ेंः Jammu News : पुलिस पोस्ट के नजदीक हुई वारदात, लोगों में डर का माहौल
पुलिस ने सभी सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन शिष्टाचार बनाए रखते हुए सांप्रदायिक घृणा को बढ़ावा देने वाले अथवा सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने वाले किसी भी कंटेंट को पोस्ट न करने का आह्वान किया है। इस विषय पर बात करते हुए पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम कश्मीर ने कहा कि साइबर पुलिस शांति भंग करने के उद्देश्य से किसी भी दुर्भावनापूर्ण कंटेंट के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रूप से निगरानी कर रही है तथा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर होगा आसान, रेलवे विभाग ने दी हरी झंडी
उन्होंने कहा कि अपमानजनक टिप्पणियों के माध्यम से सांप्रदायिक अशांति भड़काने के आरोप में लिए बी.एन.एस.एस. की धारा 126 एवं 170 के तहत 6 शरारती तत्वों को हिरासत में लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here