Jammu पुलिस को मिली सफलता, लाखों के Smartphones किए बरामद

Thursday, Nov 07, 2024-01:22 PM (IST)

रामबन: आम जनता को सेवाएं प्रदान करने और उनकी शिकायतों का समाधान करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए रामबन पुलिस साइबर सेल को गुम हुए मोबाइल फोन के बारे में विभिन्न शिकायतें मिलीं। काफी प्रयासों के बाद रामबन पुलिस के साइबर सैल ने लगभग 4 लाख रुपए मूल्य के 20 खोए हुए मोबाइल फोन का पता लगाकर उन्हें बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें :  Jammu Kashmir में बढ़ रही यह बीमारी, 24 घंटों में आकंड़ा पहुंचा 100 के पार

एस.एस.पी. रामबन कुलबीर सिंह-जे.के.पी.एस. ने बरामद मोबाइल फोन को जिला पुलिस कार्यालय रामबन में उनके वैध मालिकों को सौंप दिया। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपने मोबाइल का पूरा ध्यान रखें, क्योंकि उनमें व्यक्तिगत डेटा होता है और उसका दुरुपयोग होने की संभावना होती है। अपने गुम/खोए हुए मोबाइल फोन प्राप्त करने पर मालिकों ने प्रसन्नता महसूस की और अपने गुम हुए मोबाइलों का पता लगाने में उनके कठिन प्रयास के लिए जिला पुलिस रामबन के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें :  J-K Assembly Session : सत्र के चौथे दिन में जमकर चले लात-घूंसे, स्थगित हुई कार्यवाही (VIDEO)

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News