SIA ने नार्को टैररिज्म के आरोपियों के घर पर चिपकाया Notice
Sunday, May 05, 2024-04:57 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : एसआईए ( स्टेट इंवैस्टीगेटिंग एजेंसी ) ने पुंछ में नार्को टैररिज्म के भगौड़े आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। जानकारी के अनुसार एजैंसी ने इन भगौड़े आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा दिया है, नोटिस में बताया गया है आरोपी तीस दिन के भीतर खुद को एसआईए अथवा पुंछ सैशन न्यायालय में पेश हों, अगर वे ऐसा नहीं करते तो उन दोनों की संपत्ति कुर्क की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर : Jammu-Kashmir की ऐतिहासिक Raod पर गाड़ियों की आवाजायी शुरू
एसआईए द्वारा जिन नार्को टैररिज्म के भगौड़े आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं उनकी पहचान लियाकत उर्फ बिल्ला पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी गांव खड़ी कारमाड़ा और मोहम्मद अरशद उर्फ आसिफ पुत्र मोहम्मद रशीद निवासी गांव दाराबगियाल दिघवार तेरवां के रूप में हुई है। इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।