J&K : तेज हवाओं ने मचाई तबाही, Dal Lake में पलटा शिकारा, मचा हड़कंप

Friday, May 02, 2025-08:04 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब) : श्रीनगर और आस-पास के इलाकों में शुक्रवार को आई तेज हवाओं और बारिश ने भारी तबाही मचाई। तूफानी मौसम के चलते हवाई यातायात प्रभावित हुआ, कई पेड़ उखड़ गए और डल झील में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक पिता-पुत्र की नाव पलट गई।

अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो की दो उड़ानें — 6E896/2305 (दिल्ली-श्रीनगर- दिल्ली) और 6E214 (मुंबई-श्रीनगर-जम्मू) को खराब मौसम के चलते श्रीनगर में लैंड नहीं कर सकीं और इन्हें क्रमश: चंडीगढ़ और दिल्ली की ओर डायवर्ट करना पड़ा। ज़मीन पर भी तूफान का असर साफ़ देखा गया। SKICC रोड पर कई पेड़ गिरने से भारी ट्रैफिक जाम लग गया। हालांकि, प्रशासन की मुस्तैदी से रास्ता कुछ ही समय बाद साफ कर दिया गया।

डल झील में सबसे बड़ा हादसा उस समय हुआ जब हवाओं की तेज रफ्तार से हबक इलाके के पास एक शिकारा पलट गया। इसमें सवार पिता और बेटा झील में गिर गए। स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीमों ने पिता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बेटा अब भी लापता है। झील में बड़े स्तर पर बचाव अभियान जारी है।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर और मध्य कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश हुई, और तेज हवाएं लगभग दो घंटे तक चलती रहीं, जिससे कई जगह नुकसान हुआ। इस तूफान के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई, जिससे लोगों को और परेशानी झेलनी पड़ी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान झील या अन्य जल स्रोतों के पास न जाएं। SDRF और स्थानीय गोताखोर लापता लड़के की तलाश में लगातार लगे हुए हैं।

PunjabKesari


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News