कुपवाड़ा और राजौरी मुठभेड़ के बाद बढ़ाई गई इस जिले की सुरक्षा व्यवस्था, पढ़ें पूरी खबर
Thursday, Aug 29, 2024-11:12 AM (IST)
पुंछ(धनुज): कुपवाड़ा और राजौरी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के चलते पूरे जम्मू-कश्मीर में पुलिस अलर्ट पर है। इसी के मद्देनजर पुंछ में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Breaking : सुरक्षाबलों ने 2 ऑपरेशन दौरान इतने आतंकियों को किया ढेर
जानकारी के अनुसार स्पैशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों द्वारा पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर नाके लगाकर सभी वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इस दौरान वाहनों में सवार और वहां से आने-जाने लोगों की भी गंभीर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : J&K Breaking : राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, इतने आतंकी छिपे होने की संभावना
गौरतलब है कि कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों द्वारा 2 स्थानों पर अभियान शुरू किए जाने के दौरान 3 आतंकवादियों के मारे जाने की आशंका है। वहीं राजौरी जिले के सुदूर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ रुक-रुक कर जारी है। इस दौरान इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे होने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here