J&K: सुरक्षाबलों ने आतंकी हाइडआउट किया ध्वस्त, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद

Tuesday, Dec 30, 2025-07:27 PM (IST)

बारामूला (रेज़वान मीर): जम्मू-कश्मीर के बारामूला ज़िले के खारपोरा गांव के जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने आतंकियों का हाइडआउट ध्वस्त कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कामयाबी मंगलवार को चलाए गए कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) के दौरान मिली।

जानकारी के मुताबिक, इस संयुक्त अभियान में CRPF की 176 बटालियन, भारतीय सेना की 2 राष्ट्रीय राइफल्स, कुंजर और पट्टन की एसओजी यूनिट्स के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें, एसडीपीओ तंगमर्ग के निर्देशन में शामिल थीं।

PunjabKesari

तलाशी के दौरान जंगल में छिपा हुआ हाइडआउट मिला, जहां से सुरक्षाबलों ने हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की। अधिकारियों के अनुसार, जब्त सामग्री में मोटरसाइकिल की बैटरी से जुड़ा प्रेशर कुकर, जिसे आईईडी का हिस्सा माना जा रहा था, और AK-47 की 53 गोलियां शामिल थीं।

इसके अलावा हाइडआउट से नेल कटर, कंघी, प्लास, चाकू, डायरी, तस्बीह, एक अतिरिक्त बैटरी और बिजली की तार भी बरामद की गई। सभी सामान छोटे डस्टबिन में पैक कर प्रेशर कुकर के भीतर छिपा रखा गया था, जिससे पता चलता है कि इसे विध्वंसक उद्देश्यों के लिए संग्रहित किया गया था।

PunjabKesari

सुरक्षा बलों ने SOP के तहत प्रेशर कुकर डिवाइस को मौके पर नियंत्रित विस्फोट कर नष्ट कर दिया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी उत्तर कश्मीर के वन क्षेत्रों में आतंकियों द्वारा लॉजिस्टिक सपोर्ट बनाए रखने की लगातार कोशिशों की तरफ इशारा करती है। इलाके में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गई है, और किसी अन्य ठिकाने या सामग्री की उपस्थिति की संभावना को खारिज करने के लिए अतिरिक्त तलाशी अभियान जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News