कश्मीर में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, हथियार और गोला-बारूद सहित OGW गिरफ्तार
Wednesday, Jul 03, 2024-09:54 AM (IST)
बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा और ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टी.आर.एफ.) के आतंकियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार कर एक आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। आरोपी की पहचान शाकिर अहमद लोन निवासी डेंजरपोरा शीरी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : Jammu News : पैसेंजर टैक्स में धोखाधड़ी को लेकर ACB का एक्शन
इस बात की जानकारी देते पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आतंकी सहयोगी बारामूला शहर में आतंकवादी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, तीन हथगोले बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी जब बारामूला शहर में इको पार्क क्रॉसिंग क्षेत्र में संयुक्त गश्त कर रहे थे तभी उन्होंने लोन को रोका। आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन एलईटी-टीआरएफ से जुड़ा हुआ है और पाकिस्तान स्थित आतंकियों के एक आका के संपर्क में है। वह बारामूला शहर में आतंकवादी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।