Srinagar में सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती, पोस्टर व लाउडस्पीकर से लोगों को दी चेतावनी
Wednesday, Apr 30, 2025-05:16 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : श्रीनगर पुलिस ने लोगों से प्रतिबंधित समूहों इत्तेहादुल मुस्लिमीन और अवामी एक्शन कमेटी से खुद को अलग करने की अपील की है। इस संबंध में श्रीनगर पुलिस ने शहर के कई इलाकों में पुलिस वाहनों पर लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से इन संगठनों से दूरी बनाए रखने को कहा है। लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को बताया गया है कि अगर कोई भी इन संगठनों से जुड़ा पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में दीवारों पर आधिकारिक तौर पर पोस्टर भी चिपकाए गए हैं। गौरतलब है कि आंतरिक मंत्रालय ने हाल ही में इन दोनों संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi यात्रा पर मंडराया आतंकवाद का साया ! श्रद्धालुओं में बना खौफ
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here