पुंछ में सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी, संदिग्धों की तलाश में जुटे सुरक्षाबल
Saturday, May 04, 2024-11:59 AM (IST)
पुंछ(धनुज): पुंछ में 2 संदिग्धों के देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों द्वारा चलाया सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान नगर के आसपास के क्षेत्रों को खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें : ड्रग तस्करों के खिलाफ J&K पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति, लिया यह बड़ा Action
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों के जवान पुंछ नगर के वार्ड नंबर 17 मोहल्ला जरनैली के खालसा चौक में गत सुबह 2 संदिग्धों के देखे जाने की सूचना के बाद अलर्ट पर हैं। उनके द्वारा नगर के आसपास के सारे इलाकों को अच्छे से खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि कल ही सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी थी व इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगालने शुरू कर दिए थे। सी.सी.टी.वी. कैमरे में भी दो संदिग्धों को देखा गया था जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।