स्कूटरी सवार बाप-बेटे की सेना के वाहन से टक्कर, मौके पर जमकर हंगामा... मां का रो-रो बुरा हाल

Sunday, Mar 02, 2025-02:25 PM (IST)

बिश्नाह ( मुकेश ) :  जम्मू-कश्मीर के बिश्नाह से एक बड़ी ही दुखद समाचार सामने आया है। यहां पर एक सड़क दुर्घटना में 9 बर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बिश्नाह कस्बे के वार्ड नंबर 3 के निवासी, 9 वर्षीय प्रणव शर्मा, पुत्र जीत राज शर्मा के तौर पर हुई है। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  एक दिन पहले गुम हुई थीं 2 बच्चियां... ढूंढता रहा परिवार, जब मिलीं तो...घर में पसर गया मातम

 बताया जा रहा है कि यह घटना गांव भटयाडी के पास हुई, जब प्रणव अपने पिता के साथ स्कूटी पर सवार था और उनकी टक्कर आर्मी क्रेन से हो गई। बिश्नाह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिश्नाह अस्पताल भेजा। यह घटना स्थानीय समुदाय को गहरा दुख दिया है। हर कोई पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः  Jammu-Srinagar राजमार्ग पर यातायात बहाल ....लेकिन नहीं करना होगा ऐसा काम, पढ़ें...

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News