फिर हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारी, सड़कों पर फैला कचरा, तस्वीरों में देखें हाल
Monday, Nov 04, 2024-07:06 PM (IST)
कठुआ (मुकेश): अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर हड़ताल पर जाकर धरना प्रदर्शन किया। नगर परिषद कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता वह आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं हैं। वहीं सफाई कर्मचारियों की हड़ताल शुरू होते ही शहर की सड़कों सहित गलियों में भी कचरा दिखना शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ेंः Students की मौजें : नवंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे School-College
परिषद कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों में यूनियन के प्रधान सोम राज, विलियम ने कहा कि उनकी मांगें कोई नई मांगें नहीं हैं, बल्कि पिछले कई वर्षों से लगातार वे मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से सेवाएं देने वाले सफाई कर्मियों को एक तो नियमित किया जाना चाहिए। वहीं 70 के करीब ऐसे सफाई कर्मी हैं जो पिछले कई वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है। जबकि हर बार जब भी हड़ताल करते हैं तो उन्हें आश्वासन मिलता है, लेकिन इस बार में आश्वासन से टलने वाले नहीं है। जबकि वे यही मांग करते हैं कि तमाम सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाना चाहिए, क्योंकि वह पिछले कई दशकों से दिन-रात सेवाएं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः J-K Top-5: नवम्बर में स्कूल-कॉलेजो में रहेंगी छुट्टियां, तो वहीं भीषण हादसे में 2 भाइयों की मौत, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
उन्होंने कहा कि लखनपुर से लेकर बनिहाल तक तमाम नगर कमेटियों में सेवाएं देने वाले सफाई कर्मी अब हड़ताल पर हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here