चैन से सो रहा था परिवार, घर में आ घुसी मेटाडोर ने मचाई तबाही
Monday, Jul 22, 2024-11:40 AM (IST)
सांबा(अजय): सांबा के बड़ी ब्राह्मणा-बिशनाह मार्ग पर सुबह एक हादसा घट गया। हादसे दौरान एक ट्रक ने मेटाडोर को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद मेटाडोर एक घर में जा घुसी। फिलहाल इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Breaking : आर्मी पोस्ट पर Terrorist Attack, एक आतंकी ढेर
जानकारी के अनुसार बड़ी ब्राह्मणा-बिशनाह मार्ग पर कोठी मोड़ के पास तड़के सुबह एक ट्रक ने एक मैटाडोर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार दी थी कि मेटाडोर सामने एक घर में घुस गई। हादसे में दोनों गाड़ियां और घर की दीवार टूट गई। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई चोटें नहीं आई हैं और सब सुरक्षित रहे।