भारतीय सेना के जज्बे को सलाम, बाढ़ में फंसी 2 महिलाओं का किया सफर Rescue
Friday, Aug 15, 2025-04:39 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : जिले में सुबह तड़के जारी जोरदार बारिश के बीच पुलस्तय नदी में आई भारी बाढ़ में फंसीं दो महिलाओं के बारे में शाम करीब 5 बजे पुलिस और सेना को सूचना मिली कि गांव बैंछ के उस पार पुलस्त नदी में पशुओं के साथ गई दो बजुर्ग महिलाएं बाढ़ में फंस गई हैं। जिस पर एस एस पी पुंछ शफकत हुसैन, डी सी पुंछ अशोक शर्मा, ए एस पी पुंछ मोहन शर्मा पुलिस एंव एस डी आर एफ को साथ लेकर इस बात का पता लगाने लगे की वे महिलाएं कहां फंसी हुई हैं।
बीच लगातार बढ़ रहे नदी के बहाव के बीच सेना की पुंछ ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुधित महाजन और सेना की इंजीनियर रेजिमैंट के जवान अपने साजो-सामान के साथ बारिश के बीच घटना स्थल पर पहुंचे और महिलाओं को इस पार लाने के प्रयास शुरू किए गए। जिसमें एक कश्ती को नदी में डाला गया, परन्तु पानी का बहाव बहुत अधिक होने के कारण उसमें सफलता नहीं मिली। जिसके उपरांत सेना का एक जवान पाल रस्सी के सहारे नदी के उस पार पहुंचा और उसके उपरांत कई घंटों के कडे़ प्रसासों से पहले लाईफ जैकेट उस पार भेजी गई। फिर दूसरी रस्सी और अन्य सामान को उस पार पहुंचाया गया। जिसके उपरांत नदी पार गए जवान ने बारी बारी से दोनों महिलाओं को पुल्ली के सहारे इस पार पहुंचाया। उसके उपरांत उनका सामान और फिर वह खुद इस पार पहुंचा। चार घंटे चले इस बचाव अभियान को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानिय लोग भी मोजूद थे। जैसे ही महिलाएं नदी के इस पार पहुंची तो लोगों ने इंडियन आर्मी जिन्दाबाद और जम्मू कश्मीर पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं बाढ़ से सुरक्षित निकाली गई महिलाओं जमीला बी और रजिया बी ने सेना एंव पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि जब हम उस पार गई थी तो पानी नहीं था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here