दुखद: गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, मौके पर ही टूट गई सांसों की डोर
Sunday, Dec 01, 2024-12:47 PM (IST)
उधमपुर ( ओंकार ) : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार एक कार के गहरी खाई में गिरने से कार चालक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा वाहन की तेज गति के कारण हुआ है। मृतक चालक की पहचान संजय कुमार पुत्र चुनी लाल निवासी किथर तहसील व जिला उधमपुर के तौर पर हुई है।
ये भी पढ़ेंः J&K Weather: श्रीनगर में बर्फबारी से मुख्य राजमार्ग बंद, जानें आने वाले दिनों का Update
बता दें कि एक टाटा नेक्सन कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर Jk14G-8812 है, को संजय कुमार चला रहा था। वह तेज रफ्तार व लापरवाही से चेनानी से माधा की तरफ जा रहा था। जब वह कलोरी घंटेवाल के पास पहुंचा तो वह कार की गति पर नियंत्रण नहीं रख सका जिसके कारण उक्त कार गहरी खाई में लुढ़क गई, जिससे उक्त कार के चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उक्त कार में सवार अन्य 02 व्यक्ति आकाश शर्मा पुत्र रणधेर शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी बख्शी तहसील व जिला जम्मू और विकास शर्मा पुत्र रोमेश चंद्र उम्र 25 वर्ष निवासी ओमारा मोड़ तहसील व जिला उधमपुर घायल हो गए।
मौके पर पहुंच पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया व मृतक व्यक्ति के शव को सीएचसी चेनानी के शवगृह में भेज दिया है। जबकि घायलों को भी इलाज के लिए जीएमसी उधमपुर भेजा गया है।
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here