Kupwara-Sopore National Highway की ओर जाने वाले ध्यान दें, ट्रैफिक विभाग ने जारी किया रूट प्लान

Tuesday, Apr 30, 2024-09:55 AM (IST)

 

कुपवाड़ा(मीर आफताब): कश्मीर घाटी में लगातार हो रही बारिश से जहां लोग काफी परेशान हैं वहीं सोपोर-कुपवाड़ा हाईवे दूसरे दिन भी बंद है क्योंकि इस सड़क पर कई जगहों पर पानी भर गया है।

यह भी पढ़ें :  Breaking : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे अभी भी बंद, ट्रैफिक विभाग ने की ये अपील

इसलिए बारामूला-हंदवाड़ा-कुपवाड़ा राजमार्ग पर यात्रा करने वाले आम लोगों से अनुरोध है कि वे हंदवाड़ा और कोलिंगम मार्ग पर बाईपास न लें, बल्कि तलारी पुल से मगाम की ओर बढ़ें। वहीं कुपवाड़ा पहुंचने के लिए खुर्रमाबाद के पास वोधपुरा पुल की ओर जाएं। यह आदेश तहसीलदार हंदवाड़ा की ओर से जारी किया गया है ताकि समय रहते लोगों की जान बचाई जा सके।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News