सेवानिवृत्त SSP मोहन लाल ने इस पार्टी का थामा दामन, कई अन्य भी हुए शामिल

Saturday, Aug 24, 2024-06:45 PM (IST)

जम्मू : पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहन लाल शनिवार को अपने कई समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों में पार्टी की सफलता के लिए काम करने की कसम खाई। बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने पार्टी मुख्यालय में 2 अलग-अलग कार्यक्रमों में पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत किया। उन्होंने गठबंधन को कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) चुनावों से पहले बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा बताया। पहले कार्यक्रम में पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहन लाल भाजपा में शामिल हुए। इससे एक दिन पहले पुलिस विभाग में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का उनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया था। लाल को भाजपा अखनूर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दे सकती है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  J&K Election 2024: PDP ने जारी किया घोषणा पत्र, फ्री बिजली समेत कई दावे

उन्होंने कहा, ''आज मैं दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने जा रहा हूं, जो अपनी विचारधारा में राष्ट्रवादी है और राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रही है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय और जम्मू कश्मीर पार्टी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं से प्रभावित हूं। उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि पार्टी को चुनाव में 50 से अधिक सीटें मिलें। बाद में रैना ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जिला विकास परिषद सदस्य चौधरी अब्दुल गनी का अपने समर्थकों के साथ भाजपा में स्वागत किया। बीजेपी नेता ने कहा, "गनी और उनके समर्थकों का पार्टी में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है... राजौरी-पुंछ क्षेत्र में कांग्रेस-नाइक गठबंधन का सफाया हो जाएगा।"

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News