Jammu के लोगों को गर्मी से मिली राहत, बारिश और ओलावृष्टि से सुहावना हुआ मौसम
Friday, May 24, 2024-11:36 AM (IST)
जम्मू: पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे पहाड़ी इलाके के लोगों को वीरवार को राहत मिली। दोपहर बाद चली धूल भरी आंधी के बाद बारिश और ओलावृष्टि ने गर्मी से राहत प्रदान की। उधमपुर, राजौरी, अखनूर, बिलावर समेत पीरपंजाल रेंज के कुछ स्थानों पर बारिश और तेज हवाएं चलीं।
यह भी पढ़ें : Anantnag Breaking : सवारियों से भरी गाड़ी गहरी खाई में गिरी, 2 लोगों की मौत
उधमपुर में आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद धूल भरी आंधी चली और फिर वर्षा एवं ओलावृष्टि प्रारंभ हो गई। यह सिलसिला कुछ समय तक जारी रहा, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की। यह वर्षा कृषि के लिए भी लाभदायक मानी जा रही है, क्योंकि अब मक्की की बुआई भी प्रारंभ होगी तथा सब्जियां लगाने का सिलसिला प्रारंभ होगा, जिसके लिए पानी की सख्त जरूरत थी।
यह भी पढ़ें : नाना के घर पर इस हाल में मिला युवक, कुछ ही घंटों में दूसरी घटना
उधर अखनूर में भी बृहस्पतिवार को शाम के समय हुई बारिश से लोगों को राहत मिली। बिलावर में 4 बजे के बाद अचानक मौसम बदला और आसमान में बादल छा गए। उसके साथ ही बूंदाबांदी शुरू हो गई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।