Rain Alet: जम्मू-कश्मीर में होगी भारी बारिश, विभाग ने अचानक बाढ़ व भूस्खलन की दी चेतावनी
Friday, Aug 09, 2024-07:42 PM (IST)
जम्मू : बीते दिनों जम्मू में हुई बारिश से हुई तबाही को अभी जम्मूवासी भूल नहीं पाए हैं और जम्मू कश्मीर मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर जम्मू संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। विभाग ने 10 से 11 अगस्त को दिन के समय कश्मीर संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है जबकि जम्मू संभाग के कई स्थानों पर देर रात और सुबह के समय हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई।
ये भी पढ़ेंः Breaking: Kulgam में इस मार्ग पर वाहनों को लगी ब्रेक, देखा कुछ ऐसा कि सब रह गए हक्के-बक्के
इसी तरह से 12 और 14 अगस्त को भी दिन के समय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और देर रात और सुबह के समय छिटपुट स्थानों पर बारिश होगी। विभाग ने 15 अगस्त को सुबह-सुबह और देर रात को जम्मू संभाग के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश औइ कुछ समय के लिए भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसी तरह 16 से 17 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने खासकर 10, 11, 14 और 15 अगस्त को जम्मू संभाग में अचानक बाढ़ और कई संभावित इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना जताई है। इस अवधि के दौरान शहर निचले इलाकों में भारी जलभराव की समस्या हो सकती है साथ ही संभाग की नदियों, नालों व तवी का जलस्तर बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः अवैध शराब बेचने जा रहे 2 तस्कर Arrest, इतने लीटर शराब बरामद