Rain Alert: जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के लिए Yellow Alert, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Thursday, Jul 10, 2025-07:12 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के कई मैदानी व पहाड़ी इलाकों में देर रात और वीरवार सुबह तड़के बारिश हुई। अधिकतर इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही तो कुछ में मध्यम से भारी बारिश भी हुई। वीरवार को पूरा दिन आसमान में काले घने बादल छाए रहे। कुछ इलाकों में देर शाम तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा। वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू में 37.7 मिमी, सांबा में 96 मिमी और सबसे अधिक बारिश कठुआ में 174.8 मिमी दर्ज की गई। वहीं विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर के कई इलाकों हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। जम्मू में अगले 5 दिनों तक खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होगी। जम्मू संभाग में 50 किलोमीटिर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। श्रीनगर में अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी रहेगा। इस दौरान हल्की बारिश और हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है।

खराब मौसम में शिकारा, नौका की सवारी करने से बचें

मौसम विभाग द्वारा वीरवार को मौसम अपडेट में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा, गंदेरबल, श्रीनगर, बड़गाम, दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों, पुंछ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई। विभाग ने पीरपंजाल, चिनाब घाटी और जम्मू के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई। इसके साथ ही कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, बारामूला, गुलमर्ग, उरी के कुछ स्थानों, बांदीपोरा, बड़गाम के पहाड़ी इलाकों, श्रीनगर के कई स्थानों, दक्षिण कश्मीर और पुंछ के कुछ हिस्सों और जम्मू संभाग के कुछ अन्य पहाड़ी इलाकों में अगले तेज हवाएं (50-60 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना जताई गई। विभाग द्वारा खराब मौसम के दौरान डल झील, वुलर झील और अन्य जलाशयों में शिकारा, नाौका की सवारी आदि करने से बचने की सलाह दी गई। विभाग ने खराब मौसम के चलते कुछ संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, मिट्टी धसंने और पत्थर गिरने के साथ अचानक बाढ़ आने की संभावना जताई है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे उपरोक्त अवधि के दौरान सिंचाई और अन्य कृषि कार्य स्थगित रखें।

कई जगह सड़कों पर हुआ जलभराव

वीरवार को जम्मू में सुबह हुई तेज बारिश ने आम लोगों की परेशानियों को और अधिक बढ़ा दिया। इसके साथ ही बारिश ने बिजली विभाग, पीडब्ल्यू डी व जम्मू नगर निगम के वादों की पोल खोल कर रख दी। बारिश के चलते संभाग के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों बिजली दोपहर तक गुल रही। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश से सडक़ों पर हाल ही में पड़ी तारकोल भी कई जगहों से उखड़ गई और पुराने गड्ढों में बारिश का पानी भर गया। इससे वाहनों चालकों व राहगीरों को परेशान होते देखा गया।

बारिश से हुआ मौसम सुहावना

जम्मू में वीरवार को बारिश के चलते मौसम काफी हद तक सुहावना रहा। सुबह तडक़े से ही जम्मू के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश हुई। पूरा दिन लोगों को सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। सुहावने मौसम के साथ ही बीच-बीच में तेज हवाएं भी चलती रहीं। ऐसे में लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। मौसम सुहावना होने के कारण शहर के पार्कों व बाजारों में लोगों की चहल-पहल रही। लोगों को सुहावने मौसम का आंनद लेते देखा गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News