Rain Alert: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी, कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की आशंका
Sunday, Aug 04, 2024-02:30 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर: देश के बाकी जिलों के साथ जम्मू कश्मीर में भी मौनसून जोरों पर है। मौसम विभाग श्रीनगर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जम्मू और कश्मीर संभाग के कुछ हिस्सों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। आगामी दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। खराब मौसम की सूरत में संभावित क्षेत्रों में बाढ़, भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने की आशंका जताई गई है। विभाग के द्वारा अहतियात के तौर पर आम लोगों को नदी-नालों व पहाड़ियों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ेंः किसान परेशान! कश्मीरी सेब का स्वाद हुआ 'फीका', इतने प्रतिशत तक आ सकती है गिरावट
शनिवार को जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश से गर्मी से राहत मिली है। धुंध और बादल छाए रहने से कटड़ा-सांझीछत चापर सेवा बाधित रही। जम्मू में सुबह बूंदाबांदी के बाद दिनभर बादल छाए रहे, जिससे मौसम सुहवना रहा। यहां दिन का पारा सामान्य से थोड़ा गिरकर 31.0 और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रियासी और राजोरी में कुछ देर के लिए बारिश हुई है।
ये भी पढ़ेंः Anantnag: Nation Highway पर भयानक सड़क हादसा, 2 वाहनों में जबरदस्त टक्कर