J&K: अंग्रेजी अखबार के कार्यालय में Raid दौरान मचा हड़कंप, SIA ने हथियार किए बरामद
Thursday, Nov 20, 2025-08:21 PM (IST)
जम्मू (तनवीर सिंह): स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने गुरुवार को जम्मू में कश्मीर टाइम्स (अंग्रेजी अखबार) के कार्यालय पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान एजेंसी ने हथियारों से संबंधित सामग्री और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, छापे में AK-47 के राउंड, पिस्तौल के राउंड और तीन ग्रेनेड लिवर मिले हैं।
SIA की टीम ने कई घंटे तक कार्यालय की तलाशी ली। इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ संवेदनशील दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई एक चल रही जांच का हिस्सा थी।
बरामद किए गए हथियारों से जुड़े सामान को लेकर सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह सामग्री कार्यालय तक कैसे पहुँची और इसका उद्देश्य क्या था। छापेमारी के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधि तेज कर दी गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की SIA ने आरोप लगाया है कि संबंधित अखबार देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है और भारत-विरोधी सामग्री प्रकाशित करता रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इन आरोपों के सिलसिले में अखबार की एडिटर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
अधिकारियों का कहना है कि जांच का उद्देश्य एडिटर के कथित संपर्कों और उन गतिविधियों की पड़ताल करना है जिन्हें भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा माना जा रहा है। SIA ने कहा है कि कश्मीर में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है और मीडिया का दुरुपयोग कर देशद्रोही या अलगाववादी विचारधाराओं को फैलाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
