Pulwama पुलिस ने Degree Colleges में किया विशेष कार्यक्रम, इन मुद्दों पर की चर्चा
Thursday, Jul 11, 2024-04:44 PM (IST)
पुलवामा ( मीर आफताब ) : पुलवामा पुलिस ने सरकारी महिला डिग्री कॉलेज पुलवामा में महिला, शांति और सुरक्षा पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पुलवामा सुश्री पी.डी. नित्या-आईपीएस, सहायक श्रम आयुक्त पुलवामा सुश्री हफ्सा कयूम, कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. हुदा गजाली ने भाग लिया। अतिथि वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण के व्यापक पहलुओं और समाज के लिए शांति और सुरक्षा के दीर्घकालिक लाभों पर चर्चा की।
ये भी पढ़ेंः ISI के 'डिजिटल टेरर' की खुली पोल, ऑफलाइन डिवाइस का ऐसे कर रहे थे इस्तेमाल
एसएसपी पुलवामा ने महिला सुरक्षा और निवासियों की समग्र सुरक्षा के लिए जिला पुलिस की प्रतिबद्धता को दोहराया, इस बात पर जोर दिया कि पुलिस समुदाय के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम करती है।