J&K: सरकार की सख्त कार्रवाई, इस आतंकी संगठन के कमांडर की Property जब्त
Wednesday, Jul 09, 2025-04:12 PM (IST)

कुपवाड़ा (मीर अफताब): जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के सोगाम इलाके में प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। इस कार्रवाई में एक बड़े आतंकी ग़ुलाम रसूल शाह उर्फ राफिया रसूल शाह की संपत्ति जब्त कर ली गई है। यह कार्रवाई लोलाब के चांदीगाम गांव के पीर मोहल्ला इलाके में की गई, जहां शाह के नाम पर दर्ज 5 कनाल और 3 मरला ज़मीन को सील कर दिया गया।
ग़ुलाम रसूल शाह, जो इस समय पाकिस्तान में है, को हिजबुल मुजाहिदीन (HM) और जमात-उल-मुजाहिदीन (JUM) जैसे आतंकी संगठनों का बड़ा कमांडर और हैंडलर बताया जा रहा है। वह लंबे समय से कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और उन्हें समर्थन देने में शामिल रहा है।
यह कार्रवाई एफआईआर नंबर 276/2022 के तहत की गई है। इसमें भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120B, 121A, 122, 123 और गैरकानूनी गतिविधि (UAPA) की धारा 17, 18, 18A, 18B, 20, 38, 39, 40 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत केस दर्ज है। यह मामला कुपवाड़ा थाने में दर्ज किया गया था।
प्रशासन का कहना है कि यह कदम आतंकियों और उनके मददगारों की आर्थिक और लॉजिस्टिक ताकत को कमजोर करने के लिए उठाया गया है। सरकार लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो किसी भी तरह से आतंकवाद को समर्थन दे रहे हैं। इस तरह की सख्त कार्रवाई से यह साफ़ संदेश दिया जा रहा है कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here