Breaking: J&K में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष की संपत्ति कुर्क

Wednesday, Nov 12, 2025-06:49 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफ़ताब): जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में बुधवार को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां अब्दुल कयूम की संपत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई डीजीपी नलिन प्रभात के निर्देश पर की गई।

पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तानी एजेंट और आतंकवादी मियां अब्दुल कयूम की संपत्ति कुर्क करने का आदेश डीजीपी ने जारी किया है।

PunjabKesari

मियां अब्दुल कयूम को एडवोकेट बाबर क़ादरी हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था। बाबर क़ादरी, कश्मीर बार एसोसिएशन के मुखर आलोचक माने जाते थे। उनकी 24 सितंबर 2020 को श्रीनगर के ज़ाहिदपोरा स्थित आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बताया जाता है कि अदालत से लौटने के तुरंत बाद मुवक्किलों के वेश में आए हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाई थीं। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य आतंकवाद से जुड़े नेटवर्क और उनके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए