प्रधानमंत्री मोदी का Jammu दौरा, करोड़ों के राहत पैकेज की संभावना ! पढ़ें...
Sunday, Sep 21, 2025-11:32 AM (IST)

जम्मू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्र में जम्मू कश्मीर के दौरे के दौरान जन सभा को भी संबोधित करेंगे। इसी जनसभा के दौरान वह करीब 1000 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर के दौरे की तिथि अगले कुछ दिनों में निर्धारित हो जाएगी। इसके लिए उप-राज्यपाल प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी विशेष तैयारी कर रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू संभाग के कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे और बाढ़ प्रभावित परिवारों से भी मिलकर उनकी समस्याओं को जानेंगे और उन्हें राहत पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री बाढ़ प्रभावित राज्यों पंजाब और हिमाचल प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और बाढ़ राहत पैकेज की घोषणा भी कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि बाढ़ व बादल फटने और भारी बारिश से हुए नुकसान की जम्मू कश्मीर सरकार के प्रशासन और केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीमों ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश व केंद्र सरकार को सौंपी हुई है। उसी आधार पर प्रधानमंत्री मोदी बाढ़ राहत पैकेज की घोषणा करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here