Powercut: इन दिनों बिजली रहेगी गुल, जारी हुआ शेड्यूल

Tuesday, Oct 14, 2025-10:09 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: कश्मीर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KPDCL) ने अक्टूबर महीने में कई इलाकों में बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। विभाग ने बताया कि यह शटडाउन जरूरी मरम्मत और रखरखाव कार्यों के लिए किया जा रहा है। इस दौरान कई जगहों पर कुछ घंटों के लिए बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

बिजली कटौती का शेड्यूल

15 अक्टूबर 2025: 33 केवी पोतुशाई-अलूसा, बांदीपोरा-अजर और पोतुशाई-नदिहाल लाइनों पर काम के कारण अलूसा, मनीगाम, पंज़ीगाम, अजर, नुस्सू, नदिहाल और आजस रिसीविंग स्टेशन बंद रहेंगे। इनसे जुड़े इलाकों जैसे अलूसा, मलंलगाम, क्यूल, कज़ीपोरा, अजर टाउन, अरिन, निशात, पपचन और गूरूरा में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

16 अक्टूबर 2025: 33 केवी पंपोर-पंपोर और पंपोर-सिडको लाइन के रखरखाव के चलते पंपोर-I, पंपोर-II, IE ख्रेव और सीमेंट प्लांट्स ख्रेव स्टेशन बंद रहेंगे। इससे फ्रेस्टबल, खदेरमो, कदलबल, ITBP, जेवान, JKEDI, द्रांगबल और तुलबाग क्षेत्रों में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसी दिन नेहालपोरा HMT लाइन, नेहालपोरा-मार्कुंडल और बडामपोरा-सफापोरा लाइनों पर भी काम होगा, जिससे आसपास के क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी।

18 अक्टूबर 2025: 33 केवी बडामपोरा-कुरहामा लाइन पर मरम्मत कार्य के कारण कुरहामा, डाब और सैनिक स्कूल रिसीविंग स्टेशन बंद रहेंगे। कुरहामा, योंगपोरा, बरोसा, चेक बाबा, सलीना, सैनिक स्कूल, रबीटर, गूंदबल और GCET सफापोरा क्षेत्रों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी।

19 अक्टूबर 2025: 33 केवी पोतुशाई-गुरेज़ और खीराम लाइनों पर कार्य के चलते दावर और खीराम रिसीविंग स्टेशन बंद रहेंगे। दावर, वानपोरा, त्रागबाल, पीर बाबा, रज़दान टॉप, खीराम और महिंद इलाकों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।

20 अक्टूबर 2025: 33 केवी पंपोर और नेहालपोरा लाइन के शटडाउन से ख्रेव, पंपोर और आसपास के इलाकों में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

23 अक्टूबर 2025: 33 केवी अवंतिपोरा, नेहालपोरा और बडामपोरा-सफापोरा लाइन के शटडाउन के चलते अवंतिपोरा, IUST, AIIMS, डिप्लॉ, सफापोरा और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

KPDCL ने लोगों से अपील की है कि वे पहले से तैयारी कर लें और बिजली कटौती के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक इंतजाम कर रखें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News