Poonch: Army Camp में जवान के साथ अनहोनी... मचा हड़कंप
Monday, May 05, 2025-01:41 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : पुंछ जिले के हवेली इलाके में सोमवार को सेना के एक जवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि 4 मई-5 मई की रात को सेना के एक जवान को हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इसके बाद उसे जिला अस्पताल पुंछ ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: PM Modi की एयरचीफ Marshal AP Singh से मुलाकात, Chief बोले 'राफेल'...
जवान की पहचान नायक गुरबन सिंह (32) पुत्र प्रीतम सिंह निवासी पंजाब के रूप में हुई है। चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के बाद मृतक का शव उसकी यूनिट को सौंप दिया गया। इस बीच, पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here