नेशनल हाईवे पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, चालक गिरफ्तार
Friday, Aug 30, 2024-03:44 PM (IST)
जम्मू : पशु तस्करों के खिलाफ जारी जम्मू पुलिस के आप्रेशन कामधेनू के चलते नगरोटा पुलिस ने नाकों के दौरान पशु तस्करी के 2 प्रयासों को विफल कर 30 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढे़ंः J&k में दिल दहला देने वाली घटना, सड़क दुर्घटना में परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़
जानकारी के अनुसार पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजन बार के समीप नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान वाहन नं. जेके12ए/2805 को रोका। वाहन में अवैध रूप से लोड 16 मवेशियों के बारे में पूछे जाने पर चालक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया।
पुलिस ने मवेशियों को मुक्त करवाकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अब्दुल मजीद पुत्र हाजी अब्दुल गनी निवासी रगूरा, जम्मू के रूप में की गई है।
वहीं झज्जर कोटली पुलिस ने जम्मू से कश्मीर घाटी की तरफ जा रहे वाहन नं. जेके02सी.क्यू/1123 को रोका। पुलिस को देख कर चालक वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन में लोड 14 मवेशियों को मुक्त करवाकर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here