Drug Smugglers पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, सामान के साथ 4 गिरफ्तार
Sunday, Jan 19, 2025-07:12 PM (IST)
जम्मू डेस्क ( तनवीर ) : ड्रग तस्करी और ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस जम्मू ने दो कुख्यात ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रवि पुत्र जिंदर निवासी राजीव नगर व शमू पत्नी जिंदर निवासी राजीव नगर के तौर पर हुई है। पुलिस को इनके पास से 49.93 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस को यह सफलता चौवाडी इलाके में गश्त/नाका के दौरान मिली है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें आरोपियों के कब्जे से (चिट्टा) बरामद हुआ है। चन्नी हिम्मत पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/22 के तहत एफआईआर संख्या 12/2025 दर्ज कर ली गई है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।
ऑपरेशन को एसएचओ चन्नी हिम्मत इंस्पेक्टर शारिक भट और आईसीपीपी सैनिक कॉलोनी पीएसआई प्रिंस जसरोटिया ने एसडीपीओ सिटी ईस्ट जम्मू और एसपी साउथ जम्मू की देखरेख में अंजाम दिया गया है।
ये भी पढ़ें : अब... इंतजार खत्म... जम्मू तवी Railway Station को लेकर जानें नया Update
वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने ऑपरेशन संजीवनी के तहत पुलिस चौकी नेहरू मार्केट ने ड्रग तस्करी पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए वेयरहाउस में नाका के दौरान 30.92 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ जब्त किया और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई क्षेत्र में मादक पदार्थों के खतरे को रोकने के लिए किए गए गहन प्रयासों का हिस्सा थी।
ये भी पढ़ेंः CM Omar की कैबिनेट बैठक कल, GST सहित कई अहम मुद्दों पर हो सकते हैं फैसले
गश्त के दौरान, एक पुलिस दल ने एक ऑल्टो कार (JK18B-4096) को रोका और गहन तलाशी ली, जिसके बाद प्रतिबंधित पदार्थ बरामद हुआ। वाहन को आदिल गुल पुत्र गुल मोहम्मद चला रहा था, उसके साथ रईस पुत्र घ. नबी वागे भी था, दोनों आशिजीपोरा, अनंतनाग के निवासी थे। आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here