Breaking News : J&K में पकड़े गए Punjab के 5 युवक, कर रहे थे ये काम
Wednesday, Jan 08, 2025-04:31 PM (IST)
रामबन(बिलाल बानी): जम्मू-कश्मीर में पंजाब पुलिस का एक्शन देखने को मिला है। इस दौरान पंजाब पुलिस ने जिला रामबन से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ेंः Delhi से सीधे Kashmir! इस दिन पटरी पर दौड़ेगी Katra-Srinagar ट्रेन, PM Modi करेंगे उद्घाटन
मामले की जानकारी देते एस.एस.पी. रामबन कुलबीर सिंह ने बताया कि नशा तस्करों का एक गिरोह पंजाब से भाग कर कश्मीर आ गया था। इस गिरोह के 5 सदस्य पंजाब पुलिस ने रामबन से पकड़े हैं। इन आरोपियों में गिरोह का सरगना अजनाला का झंजोटी निवासी मनजीत सिंह उर्फ भोला, अमृतसर के गांव टांडा निवासी हर्षप्रीत सिंह उर्फ हरमन उर्फ हम्मा, गांव फतेहपुर निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, लवप्रीत सिंह उर्फ जशन और मंदीप सिंह उर्फ कौशल उर्फ जोशी समेत शामिल हैं। जानकारी के अनुसार ये सभी आरोपी अपनी गिरफ्तारी के डर से कश्मीर में छिपे हुए थे। पंजाब पुलिस इन आरोपियों की काफी समय से तलाश कर रही थी और इनकी मूवमेंट पर पैनी नजर बनाई हुई थी।
यह भी पढ़ेंः Jammu में घने कोहरे का कहर, Visibility न के बराबर, जानें आगे का हाल
उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस की एक टीम पहले से ही उनकी गतिविधियों पर नज़र रख रही थी। जब आरोपी अपनी फॉर्च्यूनर कार में कश्मीर से पंजाब वापस आ रहे थे तो टीम ने उनका पीछा किया। टीम ने पुलिस की मदद से रामबन जिले के रामसू इलाके से आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पांचों आरोपियों और उनके सात अन्य साथियों पर अमृतसर के छेहरटा थाने में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21(बी), (सी)/27-ए और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here