नशा तस्करों के खिलाफ चला Police का डंडा, शराब की बोतलों के साथ 2 गिरफ्तार

Sunday, Sep 29, 2024-07:39 PM (IST)

कठुआ: जिला पुलिस प्रमुख आई.पी.एस. शोभित सक्सेना के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा नशे तथा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कठुआ पुलिस की लखनपुर ईकाई ने अवैध रूप से ले जाई जा रही चंडीगढ़ एक्साइज व्हिस्की की बोतलें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

ये भी पढ़ेंः J&K में कठुआ मुठभेड़ में 1 आतंकवादी ढेर, तो वहीं भाषण दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन की बिगड़ी तबीयत, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

मिली जानकारी के अनुसार डी.एस.पी. डी.ए.आर, सुभाष चन्द्र की देखरेख तथा लखनपुर के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर त्रिभवन खजूरिया के नेतृत्व में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका लगाकर आने-जाने वाहनों की जांच करते समय एक बस जोकि पंजाब से जम्मू की तरफ जा रही थी, को रोक कर जब इसकी तलाशी ली तो इसमें से 750 मिलीलीटर की 96 बोतलें व 180 मिलीलीटर की 144 बोतलें बरामद हुईं जिन्हें पुलिस टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है पुलिस टीम ने तुरंत इस बस के ड्राईवर टिंकू कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी फ्लोरा तहसील सुचेतगढ़ तथा उसके साथी पंकज कुमार पुत्र सोम नाथ निवासी बालाचक जम्मू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर के आगे की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News