कानून की धज्जियां उड़ा रहा था तस्कर, जम्मू पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
Monday, Jul 22, 2024-10:22 AM (IST)

मढ़: नशा तस्करों के खिलाफ जारी जम्मू पुलिस की मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए दोमाना पुलिस ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर के सरकारी भूमि पर निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Breaking : आर्मी पोस्ट पर Terrorist Attack, एक आतंकी ढेर
पुलिस को सूचना मिली थी कि एस.ओ.एस. क्षेत्र में अवैध निर्माण हो रहा है। मौके पर जांच करने पर पता चला कि यह मकान गुज्जर बस्ती एस.ओ.एस. निवासी स्वर्गीय मुंशी के बेटे पप्पू द्वारा बनवाया जा रहा है। एस.डी.पी.ओ. मुदासिर हुसैन, एस.एच.ओ. दोमाना सुशील चौधरी, पौनीचक चौकी प्रभारी विजय गोस्वामी, चौकी प्रभारी सांदवा सुदाम हुसैन की मौजूदगी और तहसीलदार जम्मू पश्चिम की कड़ी निगरानी में मकान को ध्वस्त किया गया।