Triple Murder Case के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, मामले की जांच जारी

Thursday, Sep 18, 2025-06:45 PM (IST)

रामबन (बिलाल बानी): जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी और शोक का माहौल है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले को 72 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अरुण गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अपराध को कबूल भी कर लिया है।

एसएसपी गुप्ता ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर था और इससे जनता में डर का माहौल पैदा हो गया था। हमारी टीमों ने लगातार काम किया। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और जमीनी स्तर की जानकारी की मदद से पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। जब आरोपी जिला छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे पड़ोसी इलाके में घुसने से पहले ही पकड़ लिया। आरोपी पर हत्या और सबूत मिटाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे आगे की पूछताछ जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News