Police ने तस्करी करते 2 को किया गिरफ्तार, FIR दर्ज
Sunday, Aug 25, 2024-07:15 PM (IST)
जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 13 ग्राम स्मैक जैसे पदार्थ और 12 ग्राम हैरोइन जैसे पदार्थ के साथ दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार ड्रग पेडलर्स के खिलाफ लगातार अभियान चलाते हुए, जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन ‘संजीवनी’के तहत रविवार को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। जिसमें दो व्यक्तियों के पास से लगभग 13 ग्राम स्मैक जैसा पदार्थ और 12 ग्राम हैरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया है। उक्त आरोपियों की पहचान दोरपल ग्यालपो निवासी फ्यंद, लेह और सुहैल निवासी कम्पारी, लेह के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेंः Sad News: Srinagar में दर्दनाक हादसा, नियंत्रण खोकर खाई में गिरा टैंकर
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उन्हें जानकारी मिली कि बाहु प्लाजा की जे.डी.ए. पार्किंग में कुछ तस्कर ड्रग की तस्करी को अंजाम देने जा रहे हैं। जिसे देखते हुए एस.एच.ओ. पुलिस स्टेशन बाहु फोर्ट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिन्होंने कार्रवाई के दौरान बाहु प्लाजा की जे.डी.ए. पार्किंग से उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं इस संबंध में, गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पुलिस स्टेशन बाहु फोर्ट में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8/21/22/29 के तहत एफ.आई.आर. नं. 204/2024 दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
ये भी पढे़ंः Police ने गिरोह का किया पर्दा फाश, लाखों के गहनों किए बरामद
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here