अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 2 डंपरों सहित चालक काबू

Tuesday, Jul 30, 2024-03:51 PM (IST)

कठुआ(लोकेश): जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ जिले के तरनाह नाले में अवैध रूप से निर्माण सामग्री (रेत) की परिवहन में शामिल 2 डंपरों को जब्त किया है।

यह भी पढ़ें :  Alert! यह काम करने से पहले पढ़ लें खबर, निगम लगाएगा भारी जुर्माना

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी हीरानगर अरुण कौल के नेतृत्व में 29 और 30 जुलाई की मध्यरात्रि को बॉर्डर पुलिस पोस्ट चकड़ा की एक पुलिस टीम ने अपने अधिकार क्षेत्र के तरनाह नाला में गश्त के दौरान जांच की। इस दौरान 2 डंपर अवैध रूप से रेत लेकर जा रहे थे जिसे पुलिस टीम ने जब्त कर लिया। पुलिस के मुताबिक पहला डंपर संख्या जेके21डी-1898 को आमिर पर्रे निवासी डोडा तहसील भगवाना चला रहा था। दूसरा डंपर संख्या जेके08इन-9039 को अमृत पुत्र मदन लाल निवासी कोटपुन्नु तहसील मढ़ीन चला रहा था। ये दोनों वाहन अवैध खनन में शामिल थे और बिना किसी कानूनी अनुमति के निर्माण सामग्री (रेत) का परिवहन कर रहे थे। दोनों वाहन अवैध खनन में शामिल पाए जाने पर पुलिस ने जब्त कर लिया और तुरंत कठुआ के भूवैज्ञानिक और खनन विभाग के अधिकारियों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें :  श्री बुड्ढा अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु जरा ध्यान दें, जारी किया गया नोटिस


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News