पंजाब से आए ट्रक पर Police का Action, 2 गिरफ्तार
Monday, Oct 28, 2024-07:00 PM (IST)
कठुआ : जिला पुलिस प्रमुख शोभित सक्सेना के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते लखनपुर में पशु तस्करी की एक बड़ी वारदात को लखनपुर पुलिस ने विफल करते हुए 14 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ेंः बहन को इस हालत में देखते ही भाई के उड़े होश, कमरे में जाते ही दिखा खौफनाक मंजर
पुलिस के अनुसार डी.एस.पी. डी.ए.आर. सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में लखनपुर के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर त्रिभवन खजूरिया ने अपनी टीम के साथ लखनपुर टोल प्लाजा के नजदीक ट्रक टर्मिनल पर नाका लगाकर वाहनों की जांच करते हुए पंजाब से जम्मू की ओर जा रहे एक ट्रक नम्बर पी.बी.05ए.एस.-9691 को जांच के लिए रोका। उसमें से 14 पशु बरामद हुए थे, जिन्हें अवैध रूप से तस्करी कर ले जाया जा रहा था। ट्रक में लदे सभी 14 मवेशियों को पुलिस ने मुक्त करवाते हुए कीडियां गंडयाल गौ धाम में पहुंचा दिया है। पुलिस टीम ने इस ट्रक को जब्त कर 2 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः लॉरेंस बिश्नोई की जानलेवा धमकियां के बीच Bollywood स्टार सलमान ने कर दी ये घोषणा, सभी हैरान
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here