J&K: NIA कोर्ट के सर्च वारंट पर पुलिस की कार्रवाई, दुकान से प्रतिबंधित सामग्री बरामद
Saturday, Dec 06, 2025-06:57 PM (IST)
पुलवामा (मीर आफताब): पुलवामा पुलिस ने गुरुवार को NIA कोर्ट, पुलवामा द्वारा जारी सर्च वारंट के तहत लिटर इलाके में स्थित एक दुकान पर कानूनी तलाशी अभियान चलाया। यह तलाशी FIR नंबर 24/2024, धारा 10 और 13 UAPA के तहत की गई।
अधिकारियों के अनुसार, सर्च ऑपरेशन एक मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में किया गया, जिससे पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। तलाशी के दौरान दुकान से JKDFP के पोस्टर, बंदी से संबंधित साहित्य और कुछ अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई।
पुलिस ने बरामद सामान को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि ज़ब्त किए गए साहित्य और अन्य सामग्री से जुड़े संभावित नेटवर्क और उससे संबंधित गतिविधियों की भी जांच जारी है। पुलवामा पुलिस ने कहा कि जिला पुलिस गैर-कानूनी गतिविधियों और देश-विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
