पुलिस द्वारा बुजुर्ग की मारपीट करने का मामला गरमाया, पढ़ें पूरी खबर
Monday, Feb 03, 2025-10:36 AM (IST)
जम्मू: एस.एच.ओ. सतवारी के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन कर थाने का घेराव किया। सतवारी थाना क्षेत्राधिकार बेलीचराना में सरकारी भूमि के विवाद को लेकर लोगों ने थानेदार पर मारपीट के आरोप लगाए। लोगों का कहना था कि इस स्थान पर सामुदायिक हाल बनाने के लिए ट्रस्ट को जगह दी थी। यहां पर कुछ लोग अतिक्रमण का प्रयास कर रहे थे।
यह भी पढ़ेंः Kashmir Breaking : पल में खाक हुआ 4 भाइयों का घर
युवती ने बताया कि कुछ युवक आए और जबरन अतिक्रमण करने लगे। इससे पहले भी उन्होंने यह प्रयास किया था, जिसके बारे में पुलिस को बार-बार सूचित किया गया, परन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब जब स्थानीय लोगों ने वहां हो रहे अतिक्रमण का विरोध किया तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और एक गणमान्य बुजुर्ग नागरिक के साथ कथित तौर पर मारपीट की। बुजुर्ग व्यक्ति की बेटी और अन्य स्थानीय लोग थाने के बाहर एकत्रित हो गए और एस.एच.ओ. सतवारी जे.पी. सिंह के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि जिस व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है वह 70 वर्ष का बुजुर्ग व बीमार है और अगर उसे कोई भी नुकसान पहुंचा तो इसके लिए पुलिस जिम्मेदार होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here