बड़े बिलों से जनता परेशान, Omar सरकार को BJP की कड़ी चेतावनी
Thursday, Feb 13, 2025-04:55 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_55_221286786sdfsdfwsefw.jpg)
जम्मू-कश्मीर : बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और NC-कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राजौरी इकाई ने आज ओल्ड बस स्टैंड पर जोरदार प्रदर्शन कर विभाग और सरकार के खिलाफ नारे लगाए । इस प्रदर्शन में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय दत्त, वरुण चंदन, राधिष शर्मा, नजाम मीर, तरुण वासन समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग पर उपभोक्ताओं को जानबूझ कर अधिक बिल भेजने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) नेताओं ने चुनाव के दौरान मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।
ये भी पढ़ेंः J&K में बंद हो जाएगी शराब की बिक्री ! समर्थन में उतरी कई बड़ी Political Parties
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि बिजली विभाग की मनमानी और सरकार की नाकामी जारी रही तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द जनता को राहत देने की मांग की, अन्यथा बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
ये भी पढ़ेंः अगर परिवार का सदस्य आतंकी है तो क्या परिजनों को मिलेगा Passport ?, जानें J&K High Court बड़ा फैसला
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here