पैसों के लालच में पटवारी हुआ बेइमान... कर डाली डिमांड, ACB ने मौके पर बोला धावा

Thursday, Jul 10, 2025-06:16 PM (IST)

रामबन ( बिलाल बानी ) :  जम्मू-कश्मीर के उखराल तहसील कार्यालय में राजस्व अभिलेखों में नाम सुधार के दौरान रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने अपने पिता के नाम में संशोधन के लिए आवेदन किया था, लेकिन पटवारी ने इस काम के बदले अवैध रूप से 20,000 रुपए की मांग की। बातचीत के बाद यह मांग 2,500 रुपए पर आ गई। चूंकि शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने आरोपी लोक सेवक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए एसीबी से संपर्क किया। शिकायत प्राप्त होने पर, एक गोपनीय सत्यापन किया गया, जिससे लोक सेवक द्वारा रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई। तदनुसार, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत प्राथमिकी संख्या 03/2025, थाना एसीबी डोडा में दर्ज की गई और जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान, राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में एक जालसाज दल का गठन किया गया। दल ने सफलतापूर्वक जाल बिछाया और आरोपी लोक सेवक मुजम्मिल सलाम पुत्र सलाम उद्दीन शाह निवासी कसकूट, तहसील बनिहाल, जिला रामबन, जो वर्तमान में पटवारी, पटवार हलका पोगल परिस्तान, जिला रामबन के पद पर कार्यरत है, को स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से ₹2500 की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए ACB दल ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जालसाज दल से जुड़े स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में उसके कब्जे से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई। इस मामले की आगे की जाँच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News